यूट्यूब से बदली जिंदगी, सीमा हैदर बोलीं- सचिन मिठाई या किराने की दुकान खोलेंगे

17 Jan 2024

By Aajtak.in

पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर अपने चारों बच्चों के साथ सचिन के साथ नोएडा में रहती हैं.

अब सीमा हैदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. यूट्यूब के साथ इंस्टाग्राम पर भी वे वीडियो शेयर करती हैं.

सीमा ने कहा है कि फिलहाल वे और सचिन मिलकर यूट्यूब पर काम कर रहे हैं.

सीमा के साथ सचिन मीणा ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि यूट्यूब से उनकी काफी अच्छी कमाई हो रही है.

बता दें कि सीमा हैदर और सचिन दोनों को रील बनाने का काफी शौक है. 

सीमा और सचिन दोनों जब नेपाल में पहली बार मिले थे, तब भी कई रील बनाई थीं, जो वायरल हुई थीं.

अब एक वायरल वीडियो में सीमा हैदर कह रही हैं कि सचिन किराने या मिठाई की दुकान खोलने के बारे में सोचेंगे.

सीमा ने कहा कि सचिन पहले भी ये काम कर रहे चुके हैं. बता दें कि सीमा यूट्यूब और इंस्टाग्राम से काफी अच्छी अर्निंग कर रही हैं. ये बात उन्होंने इंटरव्यू में कही है.

यूट्यूब की पहली कमाई से सचिन मीणा ने सीमा के लिए करवाचौथ पर मंगलसूत्र बनवाकर दिया था. इसके अलावा सीमा और सचिन नोएडा में अपना घर भी बनवा चुके हैं.