पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर इन दिनों सचिन मीणा के साथ यूट्यूब पर काम कर रही हैं.
सीमा पहली बार जब सचिन से नेपाल में मिली थीं, तभी से उन्हें वीडियो बनाने का शौक है. सचिन के साथ उनकी कई रील उस समय वायरल हुई थीं.
बता दें कि सीमा और सचिन ने नोएडा में नया घर भी बनवाया है, जिसमें गृह प्रवेश के बाद दोनों शिफ्ट हो चुके हैं.
जब सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं थीं, उस समय सचिन एक दुकान पर काम करते थे. उस समय दोनों को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा था.
इसी बीच सीमा और सचिन ने अपनी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाते हुए यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
एक इंटरव्यू में सीमा हैदर और सचिन मीणा से जब पूछा गया कि यूट्यूब से उन्हें कितनी कमाई हो रही है. इस पर दोनों ने कहा कि बहुत अच्छी कमाई होने लगी है.
सीमा ने कहा कि यूट्यूब से बहुत ही अच्छी कमाई हो रही है, इसलिए अब मैं सचिन को काम पर नहीं भेज रही हूं.
सीमा ने कहा कि हालांकि सचिन ने एक दो बार काम को लेकर बात भी की, लेकिन मैंने मना कर दिया.
फिलहाल सीमा और सचिन ने कमाई के फिगर के बारे में तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि बहुत ही अच्छी इनकम हो रही है.