सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. सीमा और सचिन मीणा दोनों वीडियो, रील बनाते हैं.
सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं हैं, तब से सुर्खियों में हैं. सीमा ने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जिससे उन्हें कमाई होने लगी है.
बीते दिनों सीमा ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि यूट्यूब से उनकी पहली सैलरी 41 हजार रुपये आई है.
सीमा और सचिन मीणा ने नोएडा में अपना नया घर तैयार कराया है, जिसमें दोनों रह रहे हैं. सीमा ने कहा था कि ये सब यूट्यूब और इंस्टा फैमिली की वजह से संभव हो सका है.
यूट्यूब के अलावा सीमा हैदर के इंस्टाग्राम पर भी फॉलोअर बढ़ रहे हैं. फॉलोअर की संख्या बढ़ने के साथ ही सीमा की कमाई भी बढ़ने लगेगी.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर सीमा और सचिन के नाम से कई अकाउंट हैं, जिनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं.
इन इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर सीमा और सचिन के तमाम वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए सीमा और सचिन के वीडियो रील के साथ ही कुछ गेम और ब्रांड्स को प्रमोट किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन कमाई का बड़ा जरिया है. सीमा और सचिन मीणा के सुर्खियों में रहने के साथ ही फॉलोअर भी काफी संख्या में हो चुके हैं.