पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर इन दिनों सचिन मीणा के साथ मिलकर यूट्यूब के लिए कंटेंट बना रही हैं. यूट्यूब से पहली कमाई 45 हजार की हुई है.
बीते दिनों सीमा और सचिन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों यूट्यूब प्ले बटन हाथों में लिए नजर आ रहे थे और खुशी जाहिर कर रहे थे.
सीमा और सचिन ने नोएडा के रबूपुरा में नया घर भी बनवाया है, जिसमें दोनों शिफ्ट हो चुके हैं. सीमा ने कहा कि ये सब यूट्यूब और इंस्टा फैमिली की वजह से हुआ है.
जब सीमा और सचिन ने नए घर में गृह प्रवेश किया था, उस समय सीमा के वकील एपी सिंह भी पहुंचे थे, जिनका दोनों ने स्वागत किया था.
सीमा को सचिन ने यूट्यूब की कमाई से गिफ्ट में मंगलसूत्र दिया है. इसी के साथ एक गले में पहनने वाला माला भी बनवाया है.
सीमा और सचिन ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि यूट्यूब और इंस्टा फैमिली की वजह से मेरा घर और ये ज्वेलरी का सपना पूरा हो सका है.
इंटरव्यू के दौरान जब सीमा से पूछा गया कि भारत आने के बाद क्या किसी ने कराची से आपको कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, तो सीमा ने कहा कि मुझे किसी ने कभी कॉन्टैक्ट नहीं किया.
जवाब देते हुए सीमा ने पूर्व पति गुलाम हैदर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गुलाम मुझे पहले ही छोड़कर सऊदी जा चुके थे. मेरा वहां कोई नहीं था.
सीमा ने कहा कि मैंने बहुत दुख देखे हैं. मेरी प्रार्थना भगवान ने सुन ली है, जो आज मैं सचिन के साथ हूं. यहां मैं बहुत खुश हूं.