PAK के जिस हिस्से में गई है अंजू... मनाली जैसा है इलाका... देखें तस्वीरें

Byline: aajtak.in

24 July 2023

राजस्थान से पाकिस्तान के लाहौर पहुंची अंजू  का एक वीडियो सामने आया है. 

वीडियो पंजाब के वाघा बॉर्डर का है. यहीं से अंजू पाकिस्तान के लाहौर पहुंची थीं. 

अंजू पेशावर के आगे दीर अपर इलाके में हैं जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.

इंटरव्यू में अंजू ने बताया कि यह इलाका भारत के मनाली जैसा पहाड़ी है. मैं यहां सुरक्षित हूं.

पेशावर के दीर अपर इलाके में मनाली की तरह पहाड़ों के बीच हरियाली है.

अंजू ने इंटरव्यू में ही बताया कि वो बाघा बार्डर से पाकिस्तान पहुंचीं. वो सबसे पहले भिवाड़ी से दिल्ली पहुंचीं. इसके बाद दिल्ली से अमृतसर पहुंचीं और बाद में बाघा बॉर्डर फिर वहां से पाकिस्तान पहुंचीं. 

बता दें, अंजू की उम्र 36 साल है और वह दो बच्चों की मां हैं.