सीमा हैदर ने बताया क्या है भारत आने का उसका मकसद
By Aajtak.in
21 July 2023
बीते कई दिनों से पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की लव स्टोरी चर्चा में है.
वो शक के घेरे में भी है. इसको लेकर एटीएस ने उससे पूछताछ भी की है.
इसके बाद सीमा ने कहा कि ATS ने हर छोटी-छोटी चीजें पूछी.
उसने कहा, 'मेरे बारे में बहुत गलत बोला जा रहा है'.
सीमा ने कहा कि ये सरासर झूठ है कि उसके पास तीन आधार कार्ड हैं.
कहा कि एक ही आधार कार्ड है. इसके अलावा एक पापा का, एक पूर्व पति का है.
सीमा ने कहा कि भारत आने का उसका मकसद केवल प्यार है.
इसके अलावा कोई और मकसद नहीं है और न कुछ हो भी सकता है.
ये भी देखें
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI