पहले गोली आती थी, अब डोली आई है... बोले Seema Haider के वकील

By Aajtak.in

21 July 2023

सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी (Love Story) एक पहेली बनी हुई. इसका सच सामने लाने के लिए एजेंसियां भी जुटी हुई हैं. इसी बीच उसके वकील ने बड़ा बयान दिया है.  

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा, अभी तक सीमा पार से गोलियां आती थीं, अब डोली आई है. 

वकील ने कहा कि लोगों को इस पर भी परेशानी हो रही है. सीमा ने सचिन से सच्चा प्यार किया है. 

कहा कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है. उसके पास शादी का रिकॉर्ड भी है.

एपी सिंह ने कहा फिर भी संदेह है तो उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट या किसी भी एजेंसी से जांच कराई जा सकती है. 

वकील ने कहा अगर, जांच में वो दोषी पाई जाए तो दोषी की तरह उस पर कार्रवाई हो.

उसने सच्चा प्यार किया है. उसने हिंदू धर्म अपनाया है. उसे, बच्चों और सचिन को सुरक्षा दी जाए.

उधर, पूर्व पति को लेकर सीमा का कहना है कि उसका तलाक हो चुका था. 

गुलाम हैदर ने उसे तलाक दिया था. पिता के न रहने के बाद उसका रिश्ता खराब हो चुका था. 

सीमा का कहना है कि ऐसे में उसने तय कर लिया कि सचिन के साथ ही रहना है.