अपने प्रेमी सचिन के साथ जिंदगी बिताने के लिए पाकिस्तान छोड़कर हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर अब पूरी तरह भारतीय रीति-रिवाज में रंग चुकी है.
सीमा हैदर भारत आने के बाद अपना धर्म बदलकर मुस्लिम से हिंदू महिला बन गई थी. हिंदू देवी-देवताओं से उनका लगाव आए दिन नजर आता है.
सीमा हैदर अब सचिन से शादी कर ग्रेटर नोएडा में खुशी से उसके साथ रह रही है. सीमा हैदर ने हाल ही में अपने हाथ पर ऐसा टैटू बनवाया है जिसे देखकर उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं
दरअसल सीमा हैदर ने अपने हाथ पर भगवान श्री कृष्ण और राधा का टैटू बनवाया है और इसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी दिखाया है. सीमा के टैटू को देखकर सचिन भी बेहद खुश नजर आ रहे थे.
बता दें की सीमा हैदर को भगवान श्री कृष्ण और राधा बेहद पसंद हैं और उसने अपने कमरे में भी उनकी तस्वीर लगा रखी है.
सीमा हैदर और सचिन आए दिन यूट्यूब चैनल पर व्लॉग के जरिए अपना दिनचर्या दिखाती रहती हैं जिससे उन्हें अब अच्छी खासी आमदनी भी हो रही है.
सचिन ने यूट्यूब से कमाए पैसों से न सिर्फ सीमा हैदर को कई गिफ्ट दिए हैं बल्कि उन पैसे से अपना नया घर भी बनवाया है.