सीमा, मारिया, प्रीति... आखिर सचिन की प्रेमिका के कितने नाम
By Aajtak.in
21 July 2023
पाकिस्तान की सीमा हैदर से एटीएस पूछताछ कर चुकी है. सीमा नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत पहुंची थी.
सीमा जब नेपाल पहुंची तो वह सचिन के साथ एक होटल में रुकी. दोनों ने 7 दिन बिताए, लेकिन होटल के रिकॉर्ड में दोनों का नाम नहीं है.
काठमांडू के न्यू विनायक होटल के मालिक ने कहा कि सीमा और सचिन ने अपना कोई और नाम बताया होगा. यहां दोनों ने कमरा नंबर 204 लिया था.
जब सीमा हैदर और सचिन मीणा नेपाल में मिले तो दोनों वहां होटल में रुके. पता चला है कि सीमा जब नेपाल से भारत आई तो रास्ते में उसने अपना नाम प्रीति बताया.
सीमा हैदर का कहना है कि उसने अभी तक कोई झूठ नहीं बोला, जबकि कहा ये जा रहा है कि उसने नेपाल में अपना और अपने बच्चों के हिंदू नाम बताए थे.
पबजी गेम में सीमा हैदर का नाम कुछ और था. सीमा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है. सीमा ने बताया कि उसने अपनी आईडी मारिया खान के नाम से बनाई थी.
सीमा ने कहा था कि पाकिस्तान में लड़कियों का असली नाम सोशल मीडिया पर लिखना सही नहीं मानते हैं.
गेम के दौरान पहले सचिन से दोस्ती हुई. बाद में प्यार हो गया. सीमा ने कहा था कि उसने सचिन को बाद में बता दिया था कि उसका नाम मारिया खान नहीं बल्कि सीमा हैदर है.
एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा ने मीडिया के सामने कहा कि अब जिल्लत की मौत दें या इज्जत की जिंदगी...' लेकिन मुझे पाकिस्तान नहीं जाना. मैंने सबकुछ सच बोला है. कोई भी बात नहीं छिपाई.