ठंड की बरसात, सीमा हैदर को भाया सचिन का साथ

दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों की बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया. इस मौसम में सीमा हैदर ने सचिन के साथ एक वीडियो व्लॉग बनाया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भारत में अपने पति सचिन के साथ छत पर ठंड की बारिश का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं.

इस दौरान सचिन सीमा हैदर की मदद करते हुए भी देखे जा सकते हैं. सीमा हैदर इस वीडियो में छत पर खड़ी होकर बारिश का इंतजार कर रही हैं.

वीडियो में सीमा हैदर अपने पति से कह रही है कि मीणा जी बारिश आ रही है, छत पर से कपड़े उतारकर ले आओ, इसके बाद सीमा हैदर खुद छत पर पहुंच जाती है.

बता दें कि सीमा हैदर और सचिन के वीडियो व्लॉग को उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं और इससे दोनों को अच्छी-खासी कमाई भी हो रही है.

सचिन ने बीते दिनों यूट्यूब की कमाई से सीमा हैदर को नया फोन भी गिफ्ट किया था, इससे पहले सचिन सीमा को सोने का मंगलसूत्र भी दे चुका है.

सीमा हैदर और सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यूट्यूब से पहले महीने ही 45 हजार रुपये की कमाई हुई थी.