पाकिस्तान से आने के बाद सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. सीमा इन दिनों सचिन मीणा के साथ वीडियो बना रही हैं.
पॉपुलैरिटी की वजह से यूट्यूब पर सीमा और सचिन के सब्सक्राइबर बढ़ते जा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर भी काफी फॉलोअर बढ़ रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा की लवस्टोरी की शुरुआत पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी.
भारत आने के बाद सीमा पूरी तरह से भारतीय रंग ढंग में रंगी नजर आई थीं. सीमा ने अपने बच्चों के नाम भी बदल लिए हैं.
बीते दिनों सीमा और सचिन ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया था. यह घर सीमा और सचिन ने नोएडा में बनवाया है. इस मौके पर उनके वकील एपी सिंह भी पहुंचे थे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कशिश (@KashishSmarty) ने जिज्ञासावश सवाल उठाया है कि सीमा हैदर अगर इतनी पॉपुलर न होतीं तो यूट्यूब से उन्हें कितनी कमाई होती? आम लोगों को कितनी मशक्कत करनी पड़ती होगी?
टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा ने बताया था कि यूट्यूब से उनकी पहली सैलरी 45 हजा रुपये आई है. व्यूज कम रह गए थे. अब आगे उम्मीद है कि इसमें बढ़ोत्तरी होगी.
सीमा ने कहा था कि नया घर बना है, सचिन ने मुझे मंगलसूत्र और एक माला गिफ्ट किया है, ये सब यूट्यूब और इंस्टा फैमिली की वजह से संभव हो सका है.
सीमा ने बताया था कि नया घर बना है, सचिन ने मुझे मंगलसूत्र और एक माला गिफ्ट किया है, ये सब यूट्यूब और इंस्टा फैमिली की वजह से संभव हो सका है. यूट्यूब से जो पैसे आए, वे सचिन ने मेरे लिए खर्च कर दिए.