सचिन की PAK गर्लफ्रेंड सीमा हैदर को लेकर एक और खुलासा

By Aajtak.in

20 July 2023

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा की लव स्टोरी में अब तक कई चौंकाने वाली बातें आई हैं.

यूपी ATS की पूछताछ के बाद सचिन की गर्लफ्रेंड सीमा की पहचान को लेकर सवाल उठने लगे हैं. 

इसी बीच सीमा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि सीमा नाम बदलकर भारत में दाखिल हुई थी. 

उसने नेपाल के पोखरा से ग्रेटर नोएडा के लिए बस पकड़ी थी. इस दौरान उसने अपना नाम प्रीति बताया था. 

इसके साथ ही उसने अपने पास भारतीय पहचान पत्र (आधार कार्ड) होने तक का दावा किया था.

सीमा ने प्रीति बनकर बस में चार सीटें बुक कराई थीं और चार बच्चों के साथ भारत आई थी.

इससे पहले सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पबजी खेलने के लिए उसने मारिया खान नाम से आईडी बनाई थी. 

उसने ये भी कहा था कि वो रात में पबजी खेला करती थी और धीरे-धीरे इसमें मजा आने लगा. 

गेम खेलने के दौरान ही 2020 में सचिन से उसकी दोस्ती हुई थी, जो कि बाद में प्यार में बदल गई.

सीमा का कहना है कि उसने सचिन को बताया था कि उसका नाम मारिया खान नहीं सीमा हैदर है.