देख लो भइया मेरी बहू... सीमा हैदर को लेकर बोलीं सचिन की मां

09 November 2023

पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं.

अक्सर सीमा और सचिन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है. इसमें सीमा के साथ सचिन की मां दिख रही हैं.

वो सीमा को लेकर अपने मन की बात कहती हुई नजर आ रही हैं.

सचिन की मां के साथ इस वीडियो को सीमा ने शेयर किया है.

वीडियो में सचिन की मां कह रही हैं- अरे मेरी बहू कितनी सुंदर लग रही है. 

इसके आगे वो कहती हैं, मेरी लाडो. कितनी क्यूट सी है. देख लो भइया मेरी बहू बहुत सुंदर है.