पहली बार दुल्हन बनकर पाकिस्तान  के इस गांव में पहुंची थी सीमा  हैदर, देखें तस्वीरें

By Aajtak.in

23 July 2023

ऑनलाइन वारगेम पबजी गेम के जरिए भारत के सचिन मीणा के संपर्क में आई पाकिस्तान की सीमा हैदर कराची में रहती थी.

आजतक की टीम ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जैकोबाबाद जिले में जाने का फैसला किया, जहां सीमा हैदर की ससुराल है. यहां रास्ते बेहद खराब थे. 

कराची से सीमा की ससुराल तक पहुंचने दस घंटे से ज्यादा का समय लगा. काफी मुश्किलों के बाद आजतक की टीम सीमा की ससुराल पहुंची. 

जकोबाबाद के गांव में सीमा के ससुर अमीर जान मिले. इस दौरान उनके साथ गांव के तमाम बच्चे इकट्ठे हो गए.

सीमा हैदर शादी के बाद जिस गांव में दुल्हन बनकर पहुंची थी, वहां के हालात बेहद मुश्किल हैं. बारिश की वजह से गांव में पानी भरा था.

सीमा हैदर की जब गुलाम हैदर से शादी हुई तो पहली बार दुल्हन बनकर सीमा इसी घर में पहुंची थी. सीमा यहां कुछ ही दिन तक रही थी. 

ससुराल में कुछ दिन रहने के बाद सीमा कराची पहुंच गई थी, वहां किराए पर रहने लगी. कराची में सीमा ने घर भी खरीद लिया था.

कराची के जिस इलाके में सीमा रहने पहुंची थी, वहां औरतें बिना सिर ढंके नहीं निकल सकतीं, लेकिन सीमा कराची में बेबाकी से घूमती थी. यह बात आसपास के लोगों को पसंद नहीं आती थी.

कराची में सीमा ने जो मकान खरीदा था, भारत आने से पहले उसे 12 लाख रुपये में बेच दिया. लोगों का कहना है कि सीमा ने मकान जल्दबाजी में बेच दिया, जबकि इसकी कीमत ज्यादा थी.