'दो महीने में सब समझ गई हूं, सचिन को जान बूझकर...', सीमा हैदर ने क्यों कही ये बात

21  August 2023

पाकिस्तानी सीमा के प्रेमी को लप्पू और झींगुर बोलने वाली मिथिलेश भाटी को अब सीमा ने जवाब दिया है. उसने कहा कि वो जानबूझकर सचिन के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर रही हैं.

सीमा ने कहा कि मैं दो महीने में सब समझ गई हूं कि ये कोई गांव की भाषा नहीं है. अगर उन्होंने एक बार सचिन को लप्पू-झींगुर बोल भी दिया तो बार-बार क्यों बोल रही हैं.

सीमा का कहना है कि ये बॉडी शेमिंग ही है. कोई अगर गलती से किसी के लिए गलत शब्द इस्तेमाल कर देता है तो दोबारा वह वैसा नहीं करता. लेकिन मिथिलेश बार-बार सचिन को लप्पू-झींगुर बोल रही हैं.

एक न्यूज चैनल से बातचीत में सीमा ने बताया कि सचिन बेशक इस पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन मिथिलेश की बातों का उन्हें भी बुरा लग रहा है.

सीमा ने ये भी बताया कि मिथिलेश उनकी पड़ोसी नहीं हैं. वो तो दूसरे गांव की हैं. सचिन के घर से उनका घर काफी दूर है. वो तो सचिन को जानती भी नहीं हैं अच्छे से.

सीमा ने कहा कि जब उनके गांव में रहने वाले मीणा समाज के लोगों ने दोनों को अपना लिया है तो मिथिलेश को इतनी दिक्कत क्यों हो रही है.

बता दें, सीमा पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों की मां भी है. उसका पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में रहता है.

सीमा की साल 2020 में PUBG गेम के जरिए सचिन से मुलाकात हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और सीमा सरहद लांघकर अवैध तरीके से भारत में आ गई.

फिलहाल सीमा और सचिन के खिलाफ पुलिस केस चल रहा है. कई लोग इस लव स्टोरी का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं.