क्लीन चिट का इंतजार, सीमा हैदर फिल्म में एक्टिंग को तैयार
By Aajtak.in
02 Aug 2023
सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच दोनों को एक फिल्म में अभिनय करने का ऑफर मिला है.
हाल ही में उन्हें एक मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने अपनी फिल्म में काम का ऑफर दिया है. वो सीमा के घर जाकर एडवांस में चेक देने को भी तैयार थे.
हालांकि, इस ऑफर पर सीमा-सचिन के घरवालों ने कहा था कि जब तक उनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे.
लेकिन एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सीमा ने कहा कि वो फिल्म में एक्टिंग करने के लिए तैयार है. बस उसे भारत सरकार से क्लीन चिट मिलने का इंतजार है.
सीमा ने कहा कि बिना क्लीन चिट मिले वो फिल्म में काम नहीं कर सकेगी. उसने कहा कि उसे रील बनाने और डांस करने का पहले से ही शौक है.
सचिन-सीमा अब इतने फेमस हो चुके हैं कि उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स भी काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं.
कई यूजर्स उन्हें फॉलो कर रहे हैं. इसी तरह सब्सक्राइबर्स बढ़ते गए तो वहां से भी उनकी कमाई हो सकती है.
बता दें, सीमा-सचिन फिलहाल अपना घर छोड़ रबूपुरा के दूसरे मकान में रह रहे हैं. उनके पास घर चलाने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं.
पुलिस केस के कारण उनका परिवार फिलहाल घर से बाहर नहीं निकल सकता. उन्हें तब तक घर में ही रहना होगा जब तक ये केस चलता रहेगा.
ये भी देखें
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल