पब्जी खेलते हुए प्यार होने के बाद अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर नेपाल के जरिए भारत पहुंच गई थी.
अब सीमा हैदर यूपी के ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ खुशी से उनके परिवार में रह रही है.
सीमा हैदर को अब पाकिस्तान से उसके पिता ने स्पेशल गिफ्ट भेजा जिसे देखकर सीमा हैदर खुशी से गदगद हो गई.
सीमा को वहां से हैंड बैग, कपड़े समेत कई चीजें भेंजी गईं हैं जिसके बाद उसने अपने पिता को थैंक्यू पापा कहा.
सीमा हैदर ने रील वीडियो में कहा कि पहले भाई मिला और अब पापा भी मिल गए. उन्होंने हाथ जोड़ कर अपने पिता का शुक्रिया किया.
बता दें कि मई के महीने में सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के जरिए पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आ गई थी.
पाकिस्तान से जो गिफ्ट सीमा हैदर को भेजे गए हैं उसमें ना सिर्फ उनके लिए बल्कि ससुराल वालों के लिए भी कई सामान हैं.