सीमा हैदर ने सुनाई हनुमान चालीसा, बोली- रोज करती हूं पूजा-पाठ

16 Aug 2023

सीमा हैदर और सचिन मीणा इन दिनों सोशल मीडिया पर सेंसेशन बने हुए हैं. दोनों के कई तरह के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं.

इसी बीच अब सीमा हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उसने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान हनुमान चालीसा सुनाया.

सीमा ने हनुमान चालीसा की कुछ लाइन्स सुनाईं. उसने कहा कि पूरी तो नहीं पर उसे हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियां आती हैं.

सीमा हैदर ने 'जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर, रामदूत अतुलित बलधामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा' गाकर सुनाया.

इसी के साथ सीमा ने बताया कि वह सुबह उठते ही पूजा पाठ करती है. वो हिंदू धर्म को दिल से अपना चुकी है और अब वह और उसके बच्चे हिंदू ही हैं.

बता दें, ,सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है. उसका पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में नौकरी करता है. दोनों के चार बच्चे भी हैं.

लेकिन साल 2020 में सीमा की ऑनलाइन PUBG गेम के जरिए भारत के रहने वाले सचिन से बातचीत शुरू हुई. दोनों में प्यार हुआ और सीमा सचिन की खातिर पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई.

सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई है. इसलिए उसके खिलाफ पुलिस केस चल रहा है. सीमा का कहना है कि वह वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती.

फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. देखना ये होगा कि आगे इसमें क्या होता है. क्या सीमा को सचिन के पास ही भारत में रहने दिया जाता है. या फिर उसे पाकिस्तान लौटना पड़ेगा.