सीमा हैदर को पसंद है बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, बोलीं- उनके गानों पर रील्स बनाना पंसद
05 Sep 2023
पाकिस्तानी सीमा हैदर ने बताया कि उसे कौन से बॉलीवुड की एक्ट्रेस पसंद है. उन्हीं के गानों पर वह सबसे ज्यादा रील्स भी बनाती है.
जिस एक्ट्रेस को सीमा पसंद करती है वो कोई और नहीं बल्कि 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित हैं. सीमा ने कहा कि वो उसकी फेवरेट अदाकारा हैं.
माधुरी के गाने सीमा को इतने पसंद हैं कि वो उन पर ही ज्यादातर रील्स बनाती है. हाल ही में सीमा ने माधुरी के एक गाने पर रील बनाई जो कि काफी वायरल भी हुई.
'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' गाने पर सीमा जमकर झूमी. उसकी रील को काफी लोगों ने पसंद किया.
वहीं, सीमा ने ये भी बताया कि उसे बॉलीवुड के अभिनेता गोविंदा भी बहुत पसंद हैं. वो उनके गानों पर भी रील्स बनाती है.
सीमा हैदर ने कहा कि उसे शुरू से ही रील्स बनाने का बहुत शौक है. पहले उसका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था.
लेकिन अब उसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया है. सीमा ने कहा कि लोग उसके नाम से कई अकाउंट बना रहे थे.
वे लोग उसकी वीडियो शेयर करके खूब पैसा भी कमा रहे थे. तभी किसी ने सीमा को सुझाव दिया कि वो खुद का अकाउंट पब्लिक कर दे ताकि लोग उसे फॉलो कर सकें और इससे उसकी कमाई भी हो जाएगी.