पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डकैतों ने रिविवार को हिंदू मंदिर पर रॉकेट से हमला किया.
सीमा हैदर के भारत आने के बाद डकैतों ने हिंदू मंदिरों पर हमले की दी थी धमकी.
सिंध प्रांत की रहने वाली है सीमा हैदर, सचिन से प्यार होने के बाद अवैध तरीके से आई भारत.
पाकिस्तानी डकैट रानो शार ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर उसे वापस नहीं भेजा गया मंदिरों पर हमला करेंगे.
इसके बाद रविवार को सिंध प्रांत में बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित मंदिर पर रॉकेट हमला हुआ.
हालांकि मंदिर बंद रहने की वजह से इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.
सिंध के उस क्षेत्र के एसएसपी सैम्मो ने कहा कि आठ से नौ बंदूकधारी थे जो हमला कर फरार हो गए.