'चल पड़े हैं हम...', सीमा-सचिन की फिल्म 'कराची टू नोएडा' का पहला गाना लॉन्च
21 August 2023
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और पति सचिन पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग रविवार को रिलीज कर दिया गया है.
जानी फायरफॉक्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. वहीं फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी सामने आ गया है.
फिल्म का पहला गीत 'चल पड़े हैं हम' है. दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में सॉन्ग लॉन्च किया गया. 27 अगस्त को फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जाएगा.
विंक, एप्पल म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, सावन, स्पोटिफाई समेत कई म्यूजिक प्लेटफार्म पर सॉन्ग रिलीज किया गया है. लॉन्च होते ही अब तक इस सॉन्ग को लाखों यूजर्स देख और सुन चुके हैं.
फिल्म के जरिए सीमा-सचिन की लव स्टोरी देश-विदेश में बताई जाएगी. बता दें इस फिल्म को अमित जानी की कंपनी जॉनी फायर फॉक्स लिमिटेड बना रही है.
दिल्ली में गाने के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्जवलित हुआ.
जानी फायरफॉक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने मराठी में शिवाजी महाराज का जयकारा भी लगाया.