सीमा हैदर सचिन के लिए इस तरह मुस्लिम से बनी हिंदू
By Aajtak.in
21 July 2023
भारत हो या पाकिस्तान, इन दिनों दोनों देशों में सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी लोगों की जुबां पर है.
रोजाना इस मामले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में सीमा ने आजतक के लाइव शो में कई चौंकाने वाली बताईं.
सीमा ने कहा कि वो पाकिस्तान में रहकर भी सचिन के लिए व्रत रखती थी. उसने वहां दो बार व्रत रखा.
सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू त्योहार वह खुलकर नहीं मना सकती थी.
जब सचिन से बात करती थी तब यहां के त्योहारों को वीडियो कॉल पर देखती थी.
इसके बाद जब नेपाल में मिले तो सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली.
दरअसल, सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लवस्टोरी साल 2019 से शुरू हुई थी.
कोरोना काल में जब लोग घरों में कैद थे, तब पाकिस्तान में सीमा और नोएडा में सचिन पबजी खेलते थे.
ऑनलाइन वारगेम खेलते हुए दोनों ने एक-दूसरे के साथ नंबर एक्सचेंज किए और बातों का सिलसिला शुरू हुआ था.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल