4 बच्चे और सचिन से देर रात तक चैट... सीमा बोली ऐसे सब कुछ करती थी मैनेज

By Aajtak.in

14 July 2023

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों भारत से लेकर सीमा पार तक सुर्खियों में है. अभी तक उसको लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं.

इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. इसमें सीमा हैदर बताती है कि उसे सचिन से कैसे प्यार हुआ और कैसे वो गेम खेलने के लिए टाइम निकालती थी. 

सीमा ने कहा कि वो सचिन के संपर्क में थी. गाड़ी वाले से, बस वाले से सचिन ने ही बात की थी. 

वो सचिन के पास आने के लिए पोखरा से बैठी थी. टिकट काटते वक्त आधार कार्ड मांगा जा रहा था, जो उसके पास नहीं था.

इसके बाद सचिन ने बात की और कहा कि मेरी पत्नी है. बच्चे बीमार हो गए हैं. मुझे काम से छुट्टी नहीं मिली है.

इसके बाद सीमा से पूछा गया कि वो और सचिन कितनी देर तक गेम खेला करते थे. 4 बच्चे हैं, तो वो कैसे समय निकाल पाती थी. 

इस पर उसने कहा कि बच्चों के पास अपने फोन थे. वो कार्टून देखते थे. हम दोनों रात में गेम खेलते थे. दिन में कम ही खेलते थे. 

सीमा ने कहा कि जब बच्चे सो जाते थे तब हम गेम खेलते थे. काफी देर तक. अक्सर 12, 1 या 2 बजे तक.