'सीमा हैदर के भारत जाने की ये वजह...', बोला पाकिस्तानी लड़का
By Aajtak.in
14 July 2023
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इसमें एक लड़के ने सीमा हैदर को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. लड़के ने कहा कि पबजी गेम खेलने के दौरान उसका भी सीमा से संपर्क हुआ था.
वो दो साल तक सीमा के संपर्क में रहा. इस मामले में सीमा ने कहा कि वो लड़के को नहीं पहचानती. ये किसी ने बदनाम करने के लिए साजिश की है.निकाला था.
पाकिस्तान से जो वीडियो सामने आया है, उसमें पाकिस्तान के ही रहने वाले लड़के ने कहा कि सीमा ने सचिन से पहले PUBG पर उससे संपर्क किया था. सीमा से उसकी बात भी होती थी.
लड़के ने कहा कि सीमा सब कुछ छोड़कर उसके पास आने के लिए भी तैयार थी. सीमा को क्रिकेट का बेहद शौक है.
इसके बाद उसने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीमा वर्ल्ड कप 2023 के मैच देखना चाहती थी. इसी वजह से वो भारत गई है. विश्व कप देखकर वो पाकिस्तान आ जाएगी.
बता दें कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब खुद को सीमा सचिन कहती है. सीमा और सचिन की लव स्टोरी की शुरुआत पबजी से हुई थी.
दोनों ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते एक-दूसरे के करीब आए. इसके बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया और सीमा चार बच्चों को लेकर भारत आ गई.
सीमा का दावा है कि सचिन का प्यार ही उसे पाकिस्तान से भारत खींच लाया. अब वो सचिन के साथ ही रहना चाहती है.