सीमा और सचिन की बदली लाइफस्टाइल... Youtube से जमकर हो रही कमाई

19 July 2024

By Aajtak.in

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नोएडा सचिन मीणा के पास आईं सीमा हैदर आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं.

Photo: Social Media

सीमा सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिस वजह से उनके फॉलोअर्स भी काफी संख्या में हैं.

सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने रूम को दिखाती नजर आ रही हैं.

सीमा के रूम में दीवार पर सचिन संग वाली तस्वीर लगी है. देखने में सीमा का ये रूम काफी शानदार लग रहा है.

सीमा हैदर सचिन के साथ मिलकर यूट्यूब पर कंटेंट बनाती हैं. सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी यूट्यूब से पहली कमाई 45 हजार रुपये हुई थी.

सीमा जब नोेएडा आईं थीं, उसी के बाद सचिन ने नोएडा में खुद का घर बनवाया था. यूट्यूब और इंस्टाग्राम से हुई कमाई से सचिन ने सीमा के लिए महंगे गिफ्ट भी खरीदे थे. 

सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे खुद सचिन को काम पर नहीं भेजतीं, क्योंकि यूट्यूब से ही काफी अच्छी कमाई हो रही है.

सचिन ने कहा था कि वे मिठाई की दुकान खोलना चाहते हैं, लेकिन बाद में सीमा ने ये कहकर काम पर नहीं जाने दिया कि यूट्यूब पर काम कैसे संभलेगा.

सोशल मीडिया यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में सीमा और सचिन के फॉलोअर्स हो गए हैं, जिससे उन्हें काफी अच्छी कमाई हो रही है.