'सीमा और सचिन कुछ भी करें, लेकिन बच्चों का...', बोले गुलाम हैदर के वकील

2 March 2024

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने उनके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है.

बच्चों को वापस ले जाने और सीमा को सजा दिलाने की तैयारी चल रही है.

गुलाम हैदर (Ghulam Haider) के वकील मोमिन मलिक का कहना है कि सीमा हैदर (Seema Haider) को जेल करवाऊंगा. 

उन्होंने गुलाम हैदर को उसके बच्चे वापस दिलवाने की भी बात कही है. 

मोमिन मलिक हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं और गुलाम हैदर के वकील हैं.

उन्होंने कहा कि वो सीमा हैदर (Seema Haider) को सजा दिलवाकर ही सांस लेंगे. 

मलिक ने कहा कि सीमा और गुलाम हैदर के बच्चों पर पिता का हक है. 

कहा कि सीमा और सचिन बेशक कुछ भी करें, लेकिन बच्चों का धर्मांतरण क्यों कराया गया. 

सीमा को सीमा मीणा कहे जाने पर वकील ने कहा कि सीमा को मीणा नहीं, सीमा हैदर ही कहें.