पाकिस्तान से आने के बाद ऐसे बदला Seema का लुक, देखिए 10 तस्वीरें

By Aajtak.in

21 July 2023

सीमा की लव स्टोरी सुर्खियों में है. इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. एटीएस ने उससे पूछताछ भी की है. जानिए सीमा ने क्या जवाब दिए. साथ ही देखिए पाकिस्तान से आने के बाद उसका बदला हुआ लुक...

मोबाइल तोड़ने के सवाल पर सीमा ने कहा- एक साल पहले बेटी के हाथ से गिरने की वजह से मोबाइल टूटा था.

6 पासपोर्ट के सवाल पर सीमा ने कहा- इसमें चार पासपोर्ट बच्चों के थे और दो मेरे. मेरे एक पासपोर्ट में सरनेम नहीं था. इस वजह से दोबारा बनवाया.

जासूस होने के सवाल पर सीमा ने कहा- बहुत दुख होता है जब कोई जासूस कहता है. यहां लोग अच्छे हैं पर डर लग रहा है कि पाकिस्तान न जाना पड़ जाए.

तीन आधार कार्ड के सवाल पर सीमा ने कहा- ये झूठ है. मेरा एक ही आधार कार्ड है. 

इसके साथ ही भारत आने को लेकर सीमा ने कहा कि यहां आने का मकसद केवल प्यार है. इसके अलावा कुछ भी नहीं.

सीमा ने कहा कि वो पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. भारत में मरना और जेल भी कबूल है. यहां उसका फ्यूचर है. 

हिंदी सीखने के सवाल पर सीमा ने कहा कि PUBG खेलने के दौरान बातों-बातों में हिंदी सीख ली थी.

नेपाल के होटल में नाम बदलकर रुकने के सवाल पर सीमा ने कहा कि होटल कर्मचारी झूठ बोल रहे हैं.

पाकिस्तान में वो कैसे रहती थी, इस सीमा ने कहा कि वहां भी वो खुद को हिंदू ही मानती थी. मगर, किसी को बताती या जताती नहीं थी.

भाई के पाकिस्तानी सेना में होने के सवाल पर कहा कि वो उससे दूर रहता है और सेना में सिपाही है. 

भारतीय सेना से जुड़े लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के सवाल पर सीमा ने कहा कि फेसबुक चलाती ही नहीं हूं.