'90 का हो या 100 साल का, वो उसका पति है...', वायरल भाभी की जेठानी ने क्यों कही ये बात

16 Aug 2023

सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर कहने वाली पड़ोसी भाभी मिथिलेश भाटी खुद के पति को लेकर उठ रहे सवालों पर चुप हो गईं.

मिथिलेश ने बस इतना ही कहा कि कई लोग उनके पति के पास जा-जाकर उनके इंटरव्यू ले रहे हैं, जिससे वो काफी परेशान हो गए हैं.

वहीं, मिथिलेश की भाभी गीता भाटी ने एपी सिंह पर भी आरोप लगाया. कहा कि एपी सिंह जान बूझकर मिथिलेश के पति की फोटो लोगों को दिखा-दिखाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

गीता ने कहा कि मिथिलेश के पति एक किसान हैं, जो कि मेहनत-मजदूरी करते हैं. लेकिन लोगों बेवजह उनके पास जा-जाकर मिथिलेश द्वारा सचिन-सीमा पर दिए बयानों पर सवाल कर रहे हैं.

गीता ने कहा कि लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. उनके देवर यानि मिथिलेश के पति का तो इन सब से कोई लेना देना नहीं है. लोग उनकी उम्र को लेकर भी कई तरह की बातें कर रहे हैं.

गीता ने कहा, ''सीमा हैदर की तुलना मिथिलेश से तो बिल्कुल न करें. मिथिलेश पिछले 24 सालों से मीणा समाज में रह रही हैं और सामाजिक सेवा कर रही हैं.''

जेठानी गीता ने कहा कि माना वो गांव की रहने वाली हैं लेकिन न तो मिथिलेश का पति किसी को लेकर भागा है और न ही मिथिलेश ने किसी पराए मर्द को आंख उठाकर देखा है.