seema haider 10 1

सीमा हैदर बोली- 'मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं', ये बात भी कही

By Aajtak.in

15 July 2023

AT SVG latest 1
seema haider 1 2

चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है. 

seema haider 2 2

उसका कहना है कि वो अब भारत को ही अपना देश मानती है. पहले पति गुलाम हैदर को पति नहीं मानती. अब सचिन ही उसका पति है. 

seema haider 3 2

सीमा और सचिन ने दावा किया है कि दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी. सीमा ने अब पाकिस्तानियों के लिए एक वीडियो जारी किया है.

seema haider 4 2

इसमें कहा है, 'मेरा ये वीडियो पाकिस्तानियों के लिए है. जितनी चाल चलनी हैं चल लो. जितने भी इल्जाम लगाने हैं लगा लो. यहां की एजेंसी हर बात को क्लियर कर रही है'.

seema haider 5 2

उसने आगे कहा कि अपने पति सचिन के साथ ही रहूंगी. उनके साथ जिऊंगी और उनके साथ ही मरूंगी.

seema haider 7 2

उसने आगे कहा, 'मेरे लिए सचिन ही सबकुछ हैं. इन्हें मुझ पर भरोसा है और मुझे इन पर, और हां, मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं'. 

seema haider 8 2

इसके आगे सीमा ने कहा कि देख लेना, एक दिन सब मेरी मोहब्बत को मानेंगे.