'चुप कर', दादा के साथ वीडियो बनाने के लिए सीमा हैदर ने सचिन को लगाई डांट

प्रेमी को पाने के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई चार बच्चों की मां सीमा हैदर अब अपने दूसरे पति और प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के अपने नए घर में रह रही है.

सीमा हैदर

सचिन और सीमा हैदर यूट्यूब पर अब व्लॉग बनाते हैं जिससे उनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है. आए दिन सीमा-सचिन इंस्टाग्राम रील पर भी नजर आते हैं.

सीमा ऐसा ही एक व्लॉग सचिन के दादा के  साथ बना रही थी जिस दौरान बीच में सचिन के बोलने पर सीमा ने उसे अचानक कहा, 'चुप कर' इसके बाद सीमा ने दादा के साथ वीडियो को शूट किया.

सीमा ने अभी हाल ही अपना पहला करवा चौथ भी मनाया था जिसमें सचिन ने उसे गिफ्ट के तौर पर सोने का मंगलसूत्र दिया था.

सीमा ने इस गिफ्ट को लेकर बताया था कि सचिन ने उसे मंगलसूत्र यूट्यूब से हुई पहली कमाई से खरीद कर दिया है.

जब लोगों ने सीमा हैदर से पूछा कि यूट्यूब से उनकी पहली कमाई कितनी हुई तो सीमा हैदर ने बताया कि करीब 45 हजार रुपये उन्हें मिले थे.

वहीं अपनी प्रग्नेंसी को लेकर भी सीमा हैदर ने सच्चाई का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वो प्रग्नेंट नहीं है और अभी बच्चे का कोई इरादा भी नहीं है.