Seema haider 12

'चुप कर', दादा के साथ वीडियो बनाने के लिए सीमा हैदर ने सचिन को लगाई डांट

AT SVG latest 1
z seema 3333

प्रेमी को पाने के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई चार बच्चों की मां सीमा हैदर अब अपने दूसरे पति और प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के अपने नए घर में रह रही है.

सीमा हैदर

z seema 88

सचिन और सीमा हैदर यूट्यूब पर अब व्लॉग बनाते हैं जिससे उनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है. आए दिन सीमा-सचिन इंस्टाग्राम रील पर भी नजर आते हैं.

fsdfsdf

सीमा ऐसा ही एक व्लॉग सचिन के दादा के  साथ बना रही थी जिस दौरान बीच में सचिन के बोलने पर सीमा ने उसे अचानक कहा, 'चुप कर' इसके बाद सीमा ने दादा के साथ वीडियो को शूट किया.

cropped Seema haider 11

सीमा ने अभी हाल ही अपना पहला करवा चौथ भी मनाया था जिसमें सचिन ने उसे गिफ्ट के तौर पर सोने का मंगलसूत्र दिया था.

z seema 22

सीमा ने इस गिफ्ट को लेकर बताया था कि सचिन ने उसे मंगलसूत्र यूट्यूब से हुई पहली कमाई से खरीद कर दिया है.

z seema 66

जब लोगों ने सीमा हैदर से पूछा कि यूट्यूब से उनकी पहली कमाई कितनी हुई तो सीमा हैदर ने बताया कि करीब 45 हजार रुपये उन्हें मिले थे.

z seema 99

वहीं अपनी प्रग्नेंसी को लेकर भी सीमा हैदर ने सच्चाई का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वो प्रग्नेंट नहीं है और अभी बच्चे का कोई इरादा भी नहीं है.