'बताऊंगी तो नजर लग जाएगी...', प्रेग्नेंसी की खबरों पर ऐसा क्यों बोली सीमा हैदर
14 August 2023
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में छाई हुई है, जिसके बाद उसे लेकर कई तरह खबरें सामने आ रही हैं.
इस बीच उसकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जिस पर अब खुद सीमा हैदर का बयान सामने आया है.
सीमा हैदर ने कहा कि ये मेरा निजी मामला है, लेकिन इसके साथ ही एक ऐसी बात भी कही, जिससे इस दावे पर मुहर लगती भी दिखाई दे रही है.
दरअसल, सीमा ने कहा कि अगर मैं कुछ बताऊंगी तो नजर लग जाएगी. इसलिए मैं इस पर कुछ भी नहीं बोलना चाहती.
ये बात सीमा ने उस वक्त कही जब उसने अपने घर पर बच्चों और सचिन के साथ मिलकर तिरंगा लहराया. दरअसल, सीमा ने हर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर तिरंगा लहराया.
सीमा ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लगाया. सीमा हैदर ने कहा कि आज मैंने अपने घर पर तिरंगा फहराया है और अब मैं हिंदुस्तान की ही हूं.
सीमा हैदर ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय के भी नारे लगाए.
कराची की रहने वाली सीमा अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही है.
उसके खिलाफ फिलहाल पुलिस जांच चल रही है. तब तक उसे घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.