सीमा हैदर अब भी PUBG खेलती हैं... सवाल पर दिया ये जवाब

27 Jan 2024

By Aajtak.in

पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी PUBG गेम खेलने के दौरान शुरू हुई थी.

साल 2019-20 में जिस समय कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा था, उस दौरान पाकिस्तान की सीमा और भारत के सचिन मीणा की पबजी खेलते समय मुलाकात हुई थी.

सीमा और सचिन ने नंबर एक्सचेंज किए और दोनों की बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया.

इसके बाद सीमा और सचिन ने मिलने का फैसला किया और नेपाल में मिलने का प्लान बनाया. 

इसके बाद सीमा और सचिन दोनों एक दूसरे से नेपाल में मिले. इस कपल का कहना है कि नेपाल में एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.

इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते नोएडा आ गईं. सीमा यहां सचिन मीणा के साथ रह रही हैं.

सीमा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वे अब भी PUBG खेलती हैं? इस सवाल में जवाब में सीमा ने कहा कि अब वे ये गेम नहीं खेलतीं.

सीमा ने कहा कि अब वे सचिन के साथ हैं, अब गेम खेलने की जरूरत नहीं और न ही अब टाइम मिलता है.

बता दें कि सीमा और सचिन दोनों मिलकर इन दिनों यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छी इनकम भी हो रही है.