सीमा हैदर ने बताया, बिना पढ़े कैस बोल लेती है 'इंग्लिश'

ऑनलाइन गेम पब्जी के चक्कर में भारतीय युवक सचिन से प्यार होने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर बॉर्डर पार कर भारत से पाकिस्तान आ गई थी.

अब सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में अपने पति सचिन मीणा के साथ रहती है और वो भारतीय सभ्यता-संस्कृति को पूरी तरह अपना चुकी है.

सीमा हैदर सचिन के साथ अब हर दिन वीडियो व्लॉग और रील्स बनाती है जिसे उनके प्रशंसक बेहद खुश होते हैं. इनसे दोनों को कमाई भी होती है.

सीमा हैदर ने हाल में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी पढ़ाई को लेकर कई खुलासे किए हैं. सीमा हैदर ने बताया कि वो पांचवीं के बाद आगे की पढ़ाई क्यों नहीं कर सकीं.

सीमा हैदर ने कहा कि वो पाकिस्तान के जिस गांव में पली बढ़ी हैं वहां महिलाओं को ज्यादा तालीम लेने की इजाजत नहीं दी गई थी. उन्हें बस स्कूल जाने तक की ही अनुमति थी.

सीमा हैदर से जब इंग्लिश बोले जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका भी जवाब दिया, सीमा हैदर ने कहा कि उसने इंग्लिश के वर्ड मोबाइल पर वीडियो देख कर सीखें हैं.

सीमा ने कहा कि वो हिन्दी, उर्दू के अवाला पस्तून बोलना भी जानती हैं. सीमा ने कहा कि अब उन्हें उन भाषाओं की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि अब वो जीवन भर भारत में रहेंगी.