सीमा हैदर ने मनाई नाग पंचमी, वीडियो जारी कर कही ये बड़ी बात

सीमा हैदर ने मनाई नाग पंचमी, वीडियो जारी कर कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने विधि-विधान से नोएडा के रबूपुरा में नाग पंचमी की पूजा की. इसके अलावा दीवार पर बनाए गए नाग को दूध पिलाया.

सीमा ने नाग पंचमी की पूजा के दौरान भगवान भोलेनाथ की आरती की. इसके बाद बोलीं 'मैं भाग्यशाली हूं कि पांच पत्ते वाला बेल पत्र मिला'.

सीमा ने नाग पंचमी के मौके पर एक  वीडियो भी जारी किया. इसमें देशवासियों को नागपंचमी की बधाई दी.

 वीडियो में सीमा को भगवान भोलेनाथ और गणेश भगवान के जयकारे लगाते देखा जा सकता है.

इससे पहले भी सीमा का एक वीडियो सामने आया था. ये वीडियो हरियाली तीज का था.

इस दौरान सीमा ने हरे रंग की साड़ी पहनी थी. सीमा के माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर भी दिखाई दिया था.

सीमा ने पूरे देश को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी थीं. वीडियो की शुरुआत में सीमा 'जय श्री राम' बोली और अंत में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे.