सीमा से पंगा लेने वाली मिथिलेश बोलीं- चीन में रहता है बेटा, वहां किसी से प्यार किया तो...
By Aajtak.in
21 August 2023
सीमा हैदर से पंगा लेने वाली वायरल भाभी मिथिलेश भाटी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
बीते दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बेटे को लेकर कई बातें बताई थी.
इसमें मिथिलेश ने बेटे के संस्कारों को लेकर भी चर्चा की थी.
मिथिलेश ने बताया कि उनका बेटा चीन में रहता है. अगर वहां किसी लड़की से प्यार हो गया तो शादी करा देंगे.
मगर, चार बच्चों की मां से शादी कराने का कोई सवाल ही नहीं उठता.
कहा कि बेटा कुंवारी लड़की से प्यार करेगा. वो ऐसा नहीं है जो देश के बाहर प्यार करे.
बता दें कि सीमा हैदर और मिथिलेश भाटी के बाद लगातार जुबानी जंग जारी है.
सचिन पर मिथिलेश के कमेंट के बाद से दोनों के बीच घमासान मचा है.
ये भी देखें
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?
दिल्ली-NCR सहित इन जगहों पर होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल