सीमा हैदर जब पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थीं, तब उन्होंने शायद सोचा भी नहीं होगा कि वे यूट्यूबर बन जाएंगी.
दरअसल, सीमा कराची से अपना मकान बेचकर चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते सचिन के पास भारत आ गई थीं.
सीमा और नोएडा के रहने वाले सचिन ने पबजी गेम खेलना शुरू किया था, जिसके बाद सीमा से सचिन का संपर्क हो गया.
सीमा और सचिन पहली बार नेपाल में मिले थे. वहां भी दोनों ने खूब रील्स बनाई थीं, जो काफी वायरल हुईं थीं.
सीमा व सचिन मीणा की लवस्टोरी जब सुर्खियों में आई तो लोग दोनों को जानने लगे और सोशल मीडिया में भी चर्चा होने लगी.
सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने मजाक मजाक में यूट्यूब चैनल बनाया था. काफी फर्जी अकाउंट बन गए थे.
सीमा ने कहा कि सीमा सचिन के नाम से ही अकाउंट है मेरा. मैंने बीते साल जुलाई के अंत में यूट्यूब चैनल बनाया था.
सीमा ने बताया कि यूट्यूब से बहुत अच्छी कमाई हो रही है. मेरे मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं.
सीमा ने बताया कि यूट्यूब पर एक दिन में 30 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़ते हैं. पहली पेमेंट आने के बाद मुझे सचिन ने ज्वेलरी भी बनवाकर दी थी.