Seema Haider रामलला के दर्शन करने पैदल जाएंगी अयोध्या, मगर 22 जनवरी को...

13 January 2023

अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. हर शख्स की इच्छा है कि वो इस पल का गवाह बने.

हालांकि, मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से कहा है कि 22 तारीख को वो अपने घरों में ही पूजा करें.

इसी बीच अपनी लव स्टोरी से सुर्खियों में आईं सीमा हैदर ने भी रामलला के दर्शन की इच्छा जताई है.

सीमा हैदर का कहना है कि अयोध्या के राम मंदिर जाने की उनकी इच्छा है.

इसके लिए वो योजना बना रही हैं. हो सका तो पैदल ही अयोध्या जाएंगी.

सीमा ने बताया कि इसके लिए वो अपने वकील डॉ. एपी सिंह के संपर्क में हैं.

हालांकि, सीमा का कहना है कि वो 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगी. 

सीमा ने कहा कि 22 जनवरी के बाद किसी दिन पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाएंगी.

अयोध्या जाने को लेकर वो बहुत खुश हैं. परिवार भी वहां जाने के लिए तैयार है.