सीमा हैदर पर फिल्म बनाने को लेकर बवाल मच गया है. मेरठ के अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी पर 'कराची टू नोएडा' टाइटल से फिल्म बनाने की घोषणा की थी.
सीमा हैदर पर फिल्म बनाने वाले अमित जानी ने आरोप लगाया था कि उन्हें सपा नेता अभिषेक सोम ने धमकी दी है और कहा है कि अगर सीमा को फिल्म में लिया तो सेट पर तोड़फोड़ कर दी जाएगी.
अब समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ठाकुर अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए उनके लिए फ्लाइट बुक कराई है.
अभिषेक ने कहा कि अमित जानी पाकिस्तान चले जायें और अपनी हीरोइन सीमा हैदर को भी साथ ले जाएं. अंजू पहले से वहां है, उधर ही रहे और वहीं फिल्में बनाएं.
सीमा हैदर पर फिल्म को लेकर उठे बवाल को लेकर सपा नेता और अभिषेक सोम आमने-सामने आ गए हैं. दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है.
सपा नेता अभिषेक सोम ने फिल्म डायरेक्टर अमित जानी और सीमा हैदर का पाकिस्तान का टिकट करा दिया है.
अभिषेक सोम ने पाकिस्तान जाने के लिए सीमा हैदर का भी टिकट कटाया है. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सीमा हैदर और अमित जानी का फ्लाइट टिकट मुंबई से कराची का है. यह टिकट गल्फ एयर में बुक किया गया है.
अभिषेक सोम ने अमित जानी को बीजेपी और आरएसएस का एजेंट तक कहा. उन्होंने कहा कि अफसोस है कि 12 साल तक सपा ने एक आस्तीन के सांप को दूध पिला कर पाला. अभिषेक ने ये बातें वीडियो जारी कर कही हैं.