प्रेमी सचिन को पाने के लिए पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर अब उसके घर में पूरी तरह घुल मिल गई हैं.
सीमा की अपने सास यानी की सचिन की मां से भी स्पेशल बॉन्डिंग है और दोनों साथ में यूट्यूब व्लॉग बनाते हैं.
हालांकि सीमा हैदर ने बताया कि उनका पहले वाला यूट्यूब चैनल ब्लॉक हो गया जो उनके देवर ने बनाई थी.
सीमा ने कहा कि उस पर एक लाख के करीब सब्सक्राइबर हो गए थे लेकिन कॉपी राइट कंटेंट की वजह से यूट्यूब ने उसे बंद कर दिया.
सीमा ने अब लोगों से गुहार लगाई है कि उन्होंने फिर से नया चैनल बनाया है जिसे वो सब्सक्राइब करें.
इस वीडियो में सीमा हैदर अपनी सास के साथ मिलकर खाना पकाती हुई नजर आ रही हैं.
सीमा हैदर को यूट्यूब से 45 हजार रुपये की कमाई हुई थी, इस पैसे से सचिन ने उन्हें करवाचौथ पर सोने का मंगलसूत्र गिफ्ट दिया था.