पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
अब दोनों ग्रेटर नोएडा में साथ रह रहे हैं. सीमा हैदर ने सचिन के साथ मिलकर अपनी बेटी परी के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया.
इस दौरान पूरा परिवार जश्न में मौजूद रहा. केक काटने के बाद सीमा हैदर ने वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर भी उसे लगा दिया.
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन आए दिन अपना वीडियो व्लॉग बनाते हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.
यही वजह है कि सीमा-सचिन को अब यूट्यूब से खूब कमाई भी हो रही है. उनके करीब 13 लाख सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं.
सचिन मीणा ने यूट्यूब से हुई कमाई से ही सीमा हैदर को सोने का मंगलसूत्र दिया था. बीते महीने उसने सीमा को एक महंगा 5G फोन भी दिया था.
सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यूट्यूब से पहली कमाई के तौर पर 45 हजार रुपये मिले थे.