'बहू सीमा को...' पाकिस्तान वाले ससुर ने क्या कहा

21  जुलाई 2023

फोटो सोर्स: आजतक

आजतक की टीम पाकिस्तान के जकोबाबाद जिले के लाल खां झकरानी गांव पहुंची. यहां पर सीमा हैदर की ससुराल है. 

कराची से जकोबाबाद पहुंचने में आजतक की टीम को करीब 10 घंटे लगे. सीमा हैदर का गांव जकोबाबाद शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर है.

सीमा हैदर के ससुराल वाले इस गांव में लगभग 100 परिवार रहते हैं. सीमा के ससुर और पड़ोसियों से आजतक की टीम ने बात की. 

सीमा के ससुर अमीर जान ने कहा कि बेटे गुलाम हैदर से शादी करने के बाद सीमा कुछ दिनों तक इसी गांव में रही. बेटे ने बताया था कि सीमा नेपाल के जरिए भारत रवाना हुई है.

सीमा के ससुर ने दोनों देशों की सरकार से सीमा और उसके बच्चों के वापस पाकिस्तान भेजने की अपील की है. उनका कहना है कि सीमा पोते-पोतियों का भविष्य खुद तय नहीं कर सकती.

सीमा की ससुराल के लोगोंं का कहना है कि हमें तो न्यूज और सोशल मीडिया माध्यम से पता चला था कि सीमा भारत पहुंच गई है. सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए.

सीमा का पति गुलाम सऊदी में काम करता है. उसने वीडियो जारी कर सीमा को वापस पाकिस्तान भेजे जाने की अपील की थी. सामने आया है कि वह सीमा को हर महीने  1 लाख रुपए (पाकिस्तानी मुद्रा) भेजा करता था.

वहीं, सीमा और सचिन की शादी की एल्बम सामने आई है. जिसमें सीमा हैदर सचिन के पैर छूते नजर आ रही है. दोनों ने नेपाल में शादी की थी, ऐसा सीमा-सचिन का दावा है.

तस्वीरों में सीमा और सचिन एक दूसरे को जयमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. सीमा की मांग में सिंदूर है, माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र दिखाई दे रहा है. सचिन भी सूट में है. दोनों ने शादी पशुपति नाथ मंदिर में की थी.

एक तस्वीर में सीमा-सचिन के साथ सीमा के बच्चे भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत पहुंची थी. अब नोएडा में सचिन के साथ रह रही है.

सीमा हैदर को पाकिस्तान जासूस बताया जा रहा है. UPATS की पूछताछ में जासूसी से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला है. सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान वापस जाना नहीं चाहती है. उसे भारत में ही रहना है सचिन के साथ.