नवंबर में रिलीज होगी सीमा हैदर की पहली फिल्म, इस किरदार में आएगी नजर
09 Aug 2023
सीमा हैदर की पहली फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इसकी तारीख का ऐलान खुद JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने किया.
अमित ने बताया कि सीमा हैदर को उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'A Tailor Murder Story' के लिए RAW एजेंट का रोल ऑफर किया है.
इस फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने से शूरू हो जाएगी. फिर नवंबर महीने में इस मूवी को रिलीज किया जाएगा.
बता दें, इस फिल्म की कहानी राजस्थान के उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है. सीमा ने फिल्म में RAW एजेंट के रोल के लिए हामी भर दी है.
लेकिन सीमा ने यह भी कहा कि जब तक उसका केस चल रहा है वह फिल्म में काम नहीं कर सकती. उसे बस UP ATS को ओर से क्लीन चिट का इंतजार है.
बता दें, अमित जानी ने सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर भी एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है. इस फिल्म का नाम होगा कराची टू नोएडा.
जानकारी के मुताबिक, अमित जानी अगले सप्ताह कराची टू नोएडा फिल्म का थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे.
उधर सऊदी अरब में सीमा के पति गुलाम हैदर ने भी सीमा की फिल्मों में एक्टिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने जब उनसे सवाल किया कि क्या आपको सीमा का फिल्म में काम करना पसंद आ रहा है तो गुलाम ने कहा कि वो इस पर कुछ नहीं कहना चाहता.
लेकिन गुलाम ने यह जरूर कहा कि सीमा सिर्फ फेमस होने के लिए यह सब कर रही है.