हजारों मील की दूरी मिटाने चल पड़े हैं हम... सीमा हैदर की फिल्म का गाना सुना क्या?
By Aajtak.in
13 August 2023
पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी पर बन रही मूवी 'कराची टू नोएडा' सुर्खियों में है.
बीते दिनों नोएडा में सीमा हैदर और सचिन के किरदार के लिए कई मॉडल और कलाकारों ने ऑडिशन दिया.
सीमा हैदर के किरदार के कई मॉडल पहुंचीं, जिनमें फरहीन फलक नाम की मॉडल को चुना गया है.
जामिया यूनिवर्सिटी से पढ़ चुकीं फरहीन फलक इससे पहले रणबीर कपूर और अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं.
बीते दिनों 'कराची टू नोएडा' फिल्म में गाना रिकॉर्ड किया गया, जिसके बोल सामने आए हैं.
गाने के बोल हैं, 'मोहब्बत की है जो उसको जताने चल पड़े हैं हम, हजारों मील की दूरी मिटाने चल पड़े हैं हम, मेरे मौला मेरे कदमों को तू हिम्मत अता करना, किया है उनसे जो वादा निभाने चल पड़े हैं हम...''
हजारों मील की दूरी मिटाने चल पड़े हैं हम... टाइटल का गाना सामने आया है, जो सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म में होगा.
अमित जानी का कहना है कि गाना सभी का मन मोह लेने वाला है. पूरा गीत कुछ दिनों बाद रिलीज होगा, गीत का कुछ हिस्सा सामने आया है.
फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने कहा कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' के ऑडिशन में 60 अभिनेत्रियां, अभिनेता आए थे. इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह है.