सीमा ने लुटाया सचिन पर प्यार...तिलक किया, उतारी आरती

By Aajtak.in

19 Aug. 2023

आज देशभर में हरियाली तीज का त्योहार मनाया गया. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी पति सचिन के लिए हरियाली तीज का व्रत किया.

सीमा ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें सीमा ने कहा कि वह हरियाली तीज का व्रत कर रही है. पति सचिन की लंबी उम्र के लिए उसने व्रत रखा है.

वीडियो में सीमा हरे रंग की साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है. उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई है, मांग में सिंदूर है, माथे पर बिंदी है और कलाई में चूड़ियां हैं.

देखें सीमा का पोस्ट किया गया वीडियो...

सीमा ने पति सचिन के साथ पूजा की है.

 सीमा ने सचिन की आरती उतारी और उसका तिलक भी किया. इस दौरान सीमा काफी खुश नजर आई.

सीमा के अपने बच्चों को भी तिलक किया.

सीमा का हरियाली तीज की पूजा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

वहीं, दूसरी ओर सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी लगातार सीमा-सचिन को लेकर कटाक्ष कर रही. सीमा भी मिथिलेश को जवाब दे रही है.

बता दें कि, सीमा ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है. उसका कहना है कि वह सचिन से बहुत प्यार करती है और उसके लिए ही भारत आई है.