मध्य प्रदेश में 200 करोड़ से बनेगा भव्य देवी लोक, जारी किया गया मॉडल

By Aajtak.in

31 May 2023

मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के सलकनपुर में मां विजयासन धाम का देवी लोक बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवी लोक की आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर एक लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं.

देवी लोक में देवी के नौ रूपों तथा 64 योगिनी को शास्त्रों में वर्णित कथाओं के साथ आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा.

सीहोर जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से देवी लोक के निर्माण की योजना प्रस्तावित है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

कार्यक्रम को लेकर तीन देवी लोक महोत्सव आयोजित किया गया है. देवी लोक का मॉडल भी प्रशासन ने जारी किया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सलकनपुर में दोपहर 1 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 1: 25 पर सलकनपुर पहुंचेंगे.

देवी लोक महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवी लोक की नींव रखेंगे. 

देवी लोक को महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसकी आधारशिला रखने के बाद सीएम शिवराज शाम 5:10 बजे वह सलकनपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

देवी लोक के निर्माण के लिए शासन ने 200 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. माना जा रहा है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.