गुंडे भिजवाए, हूटिंग कराई और चाचा से… सचिन को लेकर वायरल भाभी ने क्या कहा?
By Aajtak.in
19 August 2023
पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नोएडा के सचिन के पास आई सीमा हैदर को लेकर बवाल मचा हुआ है. अभी इस मामले में यूपी एटीएस की जांच जारी है.
सीमा हैदर के मुद्दे पर कुछ लोग अलग-अलग उद्देश्य से लाइमलाइट में आने की कोशिश कर रहे हैं. बीते दिनों सीमा पर कमेंट कर सचिन मीणा की पड़ोसन भी सुर्खियों में आ गईं.
सचिन मीणा पर जब मिथिलेश भाटी ने लप्पू और झींगुर जैसे कमेंट किए तो मिथिलेश के साथ उनकी बहन गीता भाटी भी मीडिया के सामने आ गईं.
गीता भाटी ने चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 'सचिन मीडिया के सामने ये बात झूठ बोल रहा है कि मैं गीता भाटी और मिथिलेश भाटी को नहीं जानता.'
सचिन को लेकर गीता भाटी ने आगे कहा कि जिन परिवारों में आप रहे हो, खाए हो पिए हो, अब कह रहे हो कि मैं तो जानता ही नहीं गाती और मिथिलेश भाटी को. अगर नहीं जानते हो तो अंजान व्यक्ति के यहां गुंडे भेज देते हो.
गीता भाटी ने सचिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नहीं जानते है तो अंजान व्यक्ति के घर पर गुंडे भिजवाए, हूटिंग करवाई और अपने चाचा से धमकी दिलवाई. क्यों?
दरअसल, सचिन पर गीता भाटी की बहन मिथिलेश ने लप्पू और झींगुर जैसी बातें बोलकर कमेंट किया था.
मिथिलेश भाटी के बयान पर सचिन और सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने एक्शन लेने की बात कही थी.
मिथिलेश भाटी का कमेंट वायरल होने के बाद सीमा हैदर ने कहा था कि सचिन जैसे भी हैं, वो बहुत अच्छे हैं.