सूरत में सामूहिक खुदकुशी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हिला कर रखा दिया है.
3 बच्चों सहित एक परिवार के सात सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए. पुलिस को सामूहिक आत्महत्या की आशंका है.
कनुभाई सोलंकी के पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली. मनीष ने फांसी लगाकर खुदकुशी की जबकि बाकी लोगों की मौत जहर खाने से हुई है.
मृतक मनीष सोलंकी की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. उसमे लिखा है कुदरत चमात्कार दिखाएगी, वो कभी खुश नहीं रहेंगे.
सोलंकी ने सुसाइड नोट में लिखा, मेरे जाने के बाद मेरे बच्चों और मेरे मम्मी-पापा कैसे जीवन जिएंगे, वह मेरे बिना रह नहीं सकते. इसकी मुझे चिंता सता रही है.
कनुभाई और उनकी पत्नी शोभनाबेन समेत मनीष की पत्नी रीटा, दोनों बेटियां दिशा और काव्या, बेटा कुशल का शव बिस्तर पर पड़ा मिला.
मृतक मनीष सोलंकी इंटीरियर डिजाइनिंग और फर्नीचर का कारोबार करता था. आशंका है कि किसी ने पैसा लेकर उसे नहीं लौटाया था.