पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग ने ठंड और शीतलहर के चलते पंजाब और हरियाणा में सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया है.
Video: ANI
IMD के अनुसार, अगले पांच दिनों तक पंजाब और हरियाणा में बारिश होने के कोई आसार नहीं है. पश्चिमी हवाओं के चलने से इन राज्यों में कंपन बढ़ गई है.
वहीं पंजाब के नवांशहर में तो तापमान माइनस में पहुंच गया. मंगलवार की रात को वहां तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब के अमृतसर में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई. गोल्डन टेंपल भी घने कोहरे में ढका हुआ दिखाई दे रहा है.
Video: ANI
हरियाणा के अंबाला में घने कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता इतनी कम हो गई कि वाहनों का चलना मुश्किल हो गया.
Video: ANI
सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तरपश्चिम राजस्थान में घने कोहरे की चादर छाई हुई है.
पंजाब और हरियाणा में धुंध के कारण कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. यही हाल ट्रेनों का भी है.