18वीं सदी में ऐसे होते थे हथियार, शाहजहांपुर में मिला जखीरा, Photos

7 Nov 2024

रिपोर्टः विनय पांडेय

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के ढकिया तिवारी गांव में एक खेत की खुदाई के दौरान 18वीं सदी के हथियारों का जखीरा मिला है.

जब मौके पर लोगों ने देखा तो वे हैरान रह गए. 18वीं सदी के इन हथियारों में तलवारें, खंजर, बरछी और बंदूक के बैरल शामिल हैं.

किसान बाबूराम ने खेत जोतते समय हल के किसी लोहे से टकराने की आवाज सुनी थी. जब गहराई से खुदाई की गई, तब ये हथियार निकले.

इस मामले की सूचना मिलने के बाद निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी गई.

इस खबर के फैलते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुट गई, जो इन प्राचीन हथियारों को देखने के लिए उत्सुक थी.

इतिहासकार विकास खुराना ने अनुमान लगाया कि ये हथियार दो सदी से ज्यादा पुराने लग रहे हैं. बंदूकों का इस्तेमाल भारत में 18वीं सदी से शुरू हुआ था.

इन हथियारों के इतिहास और संरचना की पुष्टि के लिए पुरातत्व विभाग और डीएम से जांच कराने की मांग की गई है.

विकास खुराना के अनुसार, तलवारों पर चांदी का काम है, जो इन्हें ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनाता है. जानकारी मिलने पर तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी मौके पर पहुंचीं और अधिकारियों से इस मामले की जांच के निर्देश दिए.

बंदूकों की लकड़ी को दीमक ने खराब कर दिया है और तलवारों पर जंग लगा है, लेकिन उनकी संरचना और डिजाइन से प्राचीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है. स्थानीय निवासी ओमवीर सिंह ने बताया कि यहां पहले एक बाग था.