शाहरुख खान की फैन हैं मिस वर्ल्ड Karolina, खुद खोले ये राज़

29 August 2023

By: Anamika gaur n

मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का कई अन्य विश्व सुंदरियों के साथ कश्मीर के एक दिन के दौरे पर पहुंचीं. 

इन्होंने डल झील पर शिकारे का आनंद लिया.

कैरोलिना के साथ मिस वर्ल्ड अमेरिका, मिस वर्ल्ड केराबियन एमी पेन्ना, मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की सीईओ व चेयरपर्सन जूलिया मोरली भी आई थीं.

मिस वर्ल्ड ने आजतक से खास बातचीत में शाहरुख ख़ान के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है.

इसके अलावा कैरोलिना ने शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम का डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर  की कीमत तुम क्या जानों रमेश बाबू' भी बोला.

कैरोलिना ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ एक बार फिर से कश्मीर आना चाहेंगी.

वहीं, उनके साथ मौजूद मिस इंग्लैंड ने कहा कि मिस वर्ल्ड भारत में हो रहा है इस से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. भारत की मेजबानी सबसे अच्छी है.

विश्व सुंदरियों ने जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं.